मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा ढोली स्टेशन के बीच 75 नंबर रेलवे गुमटी के पास शनिवार शाम करीब 6 बजे में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक का पहचान नहीं हो सका है। ग्रामीणों के अनुसार अवध असम एक्सप्रेस से एक युवक अचानक गिर गया था। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।