रक्कड़: रकड़ के अंतर्गत कलोहा सड़क मार्ग पर तीन पलटे खाकर सड़क किनारे एक कार, हादसे में सवार बाल-बाल बचे
Rakkar, Kangra | Aug 1, 2025 शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक रकड़ कलोहा में एक कार तीन पलटे खाकर सड़क किनारे लुढ़क गई।गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार में सवार लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई है। मामूली सी चोटें आई है जिन्हें उपचार हेतु रक्कड़ अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच से शुरू कर दी है।