बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव निवासी एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान विजय कुमार के पुत्र रूपक कुमार के रूप में की गई है। विजय कुमार ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। रविवार को समय करीब 2 बजे दी गई जानकारी।