किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी ने शनिवार को एक सराहनीय पहल की। उन्होंने स्वयं सरदासपुर स्थित गोदाम पहुंचकर वहां उपलब्ध यूरिया खाद को विभिन्न ग्राम सभाओं के लिए भिजवाने की व्यवस्था कराई। इस पहल के तहत देवकली, डूहा बिहरा, मिर्जापुर, जमुई, बघुड़ी, खेजुरी, शकलपुरा, पंदह सहित अन्य गांवों के किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई ।