ट्रक ने एक बाइक एक ईको वाहन को टक्कर मारी जिसमे बाईक ट्रक के पहिए में आई गई जिसमें बाईक सवार को मामूली चोट आई बाबूलाल पिता गुमान सिंह निवासी देव झिरी सेंधवा सेंधवा से अपने ससुराल जा रहा था तभी बिजासन घाट में कंटेनर ने मारी टक्कर जिससे बाईक कंटेनर के पहिए में दब गई थी वहीं आगे चल रही ईको एमपी 46झेड एफ 9178को भी कंटेनर ने टक्कर मारी।