त्योंथर: रीवा-सोहागी प्रयागराज बाईपास: सी कंपनी की कछुआ चाल से लोग बेहाल!
Teonthar, Rewa | Nov 30, 2025 रीवा - से सोहागी प्रयागराज बाईपास: सी कंपनी 'कछुआ चाल' ने किया बेहाल! धूळ के गुब्बारों से परेशान वाहन चालक, ठेकेदार के खिलाफ बढ़ा आक्रोश रीवा को सोहागी और चाकघाट प्रयागराज की ओर जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित बाईपास निर्माण कार्य की अत्यंत धीमी गति (कछुआ चाल) ने क्षेत्र के वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रयाग राज , त्योंथर-सोहा