फरह क्षेत्र की घड़ी पचौरी के समीप बीती रात नहर की पट्टी टूट जाने से किसानों में हड़प्पा मच गया पटरी टूटते ही नहर का पानी आसपास के खेतों में भर गया जिसमें किसानों की 50 बीघा फसल जल मग्न हो गई शुक्रवार की शूवह सिंचाई विभाग में हड़कंप मच गया लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआबजे की मांग की किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत पहले भी सिंचाई विभाग से की थी