मांझा: जफर टोला से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार
मांझागढ़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की एक बाइक के साथ दो चोरों को जाफर टोला गांव से पुलिस गिरफ्तार कर ली , पुलिस गिरफ्त में आये दोनों चोर कर्णपुरा गांव के अंकित कुमार व मोहमद असलम बताया गया । दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।