पाटी: अतिरिक्त मंडी प्रांगण पाटी में 150 क्विंटल कपास की आवक, अधिकतम ₹6500 प्रति क्विंटल बिका
Pati, Barwani | Nov 19, 2025 नगर के बड़वानी रोड पर स्थित कृषि मंडी के अतिरिक्त प्रांगण में बुधवार सुबह 11 बजे 5 ट्रैक्टर, 4 पिकअप,2 तूफान,1 इको व सैकड़ो कपड़े की पोटलियों में किसान 150 क्विंटल कपास की उपज लेकर पहुँचे। कपास का अधिकतम भाव 65 रुपए प्रति किलो,मॉडल 63 सौ और न्यूनतम भाव 4200 सौ रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी के अतिरिक्त प्रांगण में आज भी भीड़ रही।वाहनों को कतारबद्ध तरीके खड़ा किया।