सिराथू: कमासिन में सड़क किनारे माल पलट रही डीसीएम से टकराई कार, कार में मौजूद चार लोग घायल, जिनमें दो बच्चे भी शामिल
सिराथू इलाके के कमासिन मारुति एजेंसी के पास बुधवार शाम सड़क किनारे एक डीसीएम खड़ी थी जो माल पलटी कर रही थी।पीले रंग की कार डीसीएम में भिड़ गई।फतेहपुर जिले के घोष थाना के अफ़ोई के रहने वाले इसरार का परिवार बताया जा रहा है इसमें दो बच्चे भी थे।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।