तपकरा वन परिक्षेत्र में हाथियों की सक्रियता, 36 जंगली हाथी कर रहे विचरण, वन परिक्षेत्र तपकरा के अंतर्गत प्रभावित ग्राम महुआडिह, कोनपारा, संतपारा, तुमला डेमपारा, खुटसेरा, टिकलीपारा एवं पतेबहाल सहित जंगल किनारे बसे घरों में हाथी मित्र दल द्वारा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की समझाइश दी जा रही है। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में वर्तमान में 36 जंगली हाथी विचरण