बोकारो पुलिस को मिली सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, बोकारो के दिशा-निर्देश में स्थानीय पुलिस, कोलकाता ए०टी०एस० तथा राँची ए०टी०एस० के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर गाँधीनगर ओ०पी० अंतर्गत जरीडीह उपर बाजार, कलाली रोड स्थित सुरज कुमार साव के मैरिज हॉल से अवैध कैन बियर विभिन्न कंपनी का शराब का स्टीकर आदि जप्त किया गया था