दरियापुर: सूतहार में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम छाया
Dariapur, Saran | Nov 30, 2025 दरियापुर प्रखंड के सूतिहार गांव में शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में 39वर्षीय उपेंद्र कुमार साह की मौत हो गई।वह पैदल डेरनी बाजार जा रहे थे,तभी सूतिहार हाई स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी।राहगीरों की सूचना पर पहुंची112पुलिस टीम उन्हें दरियापुर सीएचसी लाई,जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया।शव का जैसे ही पोस्मार्टम हो रविवार को एक बजे घर पहुंची..