बंधुआ मजदूरी से पीड़ित मजदूरों को समाजसेवी संस्था ने दिलाई आज़ादी वाराणसी।सेवापुरी विकासखंड के (बरनी) गांव के कुछ बनवासी समुदाय के लोगों को मजदूरी के नाम पर बीते 5 से 6माह पूर्व महाराष्ट्र के परांडा खास गांव के उस्मानाबाद में बंधक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा था।