सिकंंदराबाद: चोला क्षेत्र के सुतारी गांव में हर वर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है
चोला क्षेत्र के गांव सुतारी में सोमवार को वर्षों से चले आ रहे दंगल का आयोजन किया गया। आयोजक निजाम प्रधान ने बताया कि गांव में हर वर्ष दंगल का दो दिवसीय आयोजन किया जाता है। जिसमें आस-पास के गांव के पहलवानों समेत जिलेभर से पहलवान कुश्ती लड़ते हैं। विजेता पहलवान को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाता है।