चंद्रपुर के वार्ड नंबर 10 में पत्नी के पहले पति ने दूसरे पति पर किया हमला, हमला से आई चोट, ले जाया गया अस्पताल
Dabhra, Sakti | Apr 20, 2024 चंद्रपुर के वार्ड नंबर 10 में पत्नी के पहले पति ने दूसरे पति पर हमला कर दिया है। हमला से दूसरे पति को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। हमला कर आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। शांति चौहान अपने दुरे पति संतोष दास के साथ में रह रही थी और पहले पति की एक बच्ची है, जो शांति चौहान के पास में रहती है।