निवास तहसील मुख्यालय की तीन दिवसीय मड़ई का समापन शनिवार को हो गया हैं बताया गया की अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की बताया गया की निवास मुख्यालय की मड़ई का 25 दिसंबर दिन गुरुवार से आगाज हुआ था पहले और दूसरे दिन जहां लोगों ने मनोरंजन के साधन का लुत्फ उठाया तो वहीं अंतिम दिन शनिवार को मनोरंजन के साधन का लुत्फ उठाने के साथ जमकर लोगो ने खरीद दारी की ।