हिरणपुर: जबरदाहा खेल मैदान में प्रारम्भिक मैच में लिट्टीपाड़ा ने अमड़ापाड़ा टीम को हराया #pakur #hiranpur #footbaal #stadium
हिरणपुर टाउन क्लब द्वारा जबरदहा स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रारम्भिक मैच में के स्टार टीम ने एफसी एमजल अमड़ापाड़ा को हराया। खेल का शुभारम्भ मुखिया राखी हांसदा व एएसआई सनातन मांझी ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में 16 टीम भाग ले रहा है। इसमे विजेता टीम को एक लाख , उप विजेता को 80 हजार दिया जाएगा।