अमृतपुर: भरखा गांव में पति ने शराब पीकर पत्नी के साथ की मारपीट, पिता के साथ थाने पहुंची, हुआ मेडिकल
भरखा गांव में पति ने पत्नी को शराब पीकर की मारपीट पिता के साथ पहुंची थाने हुआ मेडिकल पिता आसाराम निवासी खेड़ा का बताना है कि मेरी बेटी सोनम ने फोन पर सूचना दी थी कि पति नीरज शराब पीकर सुबह से ही मारपीट करने में उतारू हो जाते हैं जबकि उनके पिता भूदेव मना करते हैं तो उनको भी हमलावर हो जाता है तो पिता आसाराम पहुंचे और उन्होंने थाने में दामाद के खिलाफ दी तहरीर