चायल: गुगवा स्थित बाग के पास तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक घायल, सरकारी अस्पताल में इलाज जारी
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा स्थित बाग के पास बुधवार दोपहर लगभग एक बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मोहम्मदपुर साथी निवासी राजू पुत्र स्व. देशराज कुलदीप और राजेश के साथ चायल बाजार गए थे। घर लौटते समय गुगवा के बाग के पास मनौरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक टक्कर मारी!