दुलैहड़: अमराली में जुएबाजी के आरोप में एक व्यक्ति काबू, मामला दर्ज
Dulahar, Una | Apr 4, 2024 अमराली में पुलिस ने सट्टा लगाते एक व्यक्ति को काबू किया है। वीरवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि बुधवार देर शाम को टाहलीवाल पुलिस की टीम अमराली में विजय कुमार निवासी जखेड़ा को दड़े सट्टे की पर्चीयां व 1020 रुपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।