छत्तरगढ़: आरडी 786 के पास नहर में मिला युवक का शव, चार दिन बाद 70 किलोमीटर दूर से किया गया बरामद
छतरगढ़ थानाक्षेत्र में आईजीएनपी नहर की आरडी 585 के पास चार दिन पहले नहर में गिरे युवक का शव 70 किलोमीटर दूर आरडी 786 के पास मिला है। चार दिन से पुलिस ओर एसडीआरएफ नहर में तलाश कर रही थी। मृतक सत्तासर निवासी दुर्गाराम का शव नहर से निकाल कर मोर्चरी में रखवाया गया है।