शनिवार शाम उखैया ख़ास गाँव के रहने वाले नसीर ने करारी थाने में तहरीर दी है।उन्होंने बताया कि उनके गाँव में कब्रिस्तान में सात साल पहले पेड़ लगाये गए थे।आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ों को अराजक तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया है।आम अमरुद कटहल के पेड़ लगाये गए थे।पर्यावरण को काफ़ी नुकसान पहुंचा है।लोगों ने पेड़ों को टूटा देखा तो नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।