विंडवाखुर्द गाँव के समीप एमपी मार्ग पर स्थापित बीड़ी बाबा मंदिर के महंत श्री- श्री 108 बाबा रामदास ने पूरे 20 वर्ष मौन व्रत रखने के बाद अपना मौन खोल दिया। महाराज जी ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि उन्होंने लंबे समय बाद अपना मौन व्रत सिर्फ 31 जनवरी 2026 तक के लिए खोल दिया है।यह व्रत उन्होंने बरकुली सरकार के चरणों में माथा रखकर तोड़ दिया है।