तरबगंज: वजीरगंज थानाक्षेत्र की निवासिनी किशोरी को बलरामपुर जिले का युवक लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
वजीरगंज क्षेत्र निवासिनी किशोरी को बलरामपुर जिले का युवक लेकर फरार हो गया। किशोरी के दादा ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार उसकी 17 वर्षीय पौत्री से बढई पुरवा, घुसना, रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर निवासी नासिर फोन पर बातचीत करता था। सोमवार की शाम को वो उसे घर से बहला-फुसला कर भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया