कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मिशन अमृत संचयअभियान के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा जा रही है।वही बुधवार को खालवा के ग्राम टिमरनी में 70 बोरियों से रूपारेल नदी पर बोरीबंधान बनाया गया।