मिली जानकारी के अनुसार चौरसिया में ठंड से राहत के लिए महिला आग ताप रही थी ।जहां आग तापने के दौरान महिला के कपड़े में अचानक आग पकड़ ली। जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलस गई।परिजनों द्वारा महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। झुलसी महिला चौरसिया की रहने वाली कविता कुमारी बताई जाती है।