सुक्ता नहर का पानी बगमार क्षेत्र में लंबे समय से नहीं छोड़ा गया है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों की फसल सूखने लगी है रविवार दोपहर 2 बजे के लगभग बगमार निवासी किसान जय हिरवे ने बताया कि इस वर्ष नहर की सफाई भी नहीं की गई है और पानी भी नहर में लंबे समय से पानी भी नहर में नहीं छोड़ा गया है फसल सूखने लग गई है जल्द से जल्द नहर में पानी छोड़ने की मांग की है