नगर नौसा: नगरनौसा: बिजली चोरी में छह पर प्राथमिकी, ₹345690 का जुर्माना, विद्युत विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
चोरी से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।बिजली चोरी करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करायी जा रही है।बिजली चोरी रोकने को लेकर विधुत एसटीएफ एइइ राजीब कुमार, कनीय विधुत अभियंता नगरनौसा विवेक कुमार केसरी,राजकिशोर सिंह तकनीशियन 1,दिव्या भारती तकनीशियन 3,मानब बल संजीब कुमार, मंटू कुमार