मैनपाट: SDOP राजेंद्र मंडावी से बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की खास बातचीत, आम नागरिकों को दी कानूनी सलाह
आपको बता दें कि आज 18 जून को शाम 06:30 बजे SDOP राजेंद्र मंडावी से अपराधों पर अंकुश लगाने खास बातचीत की गई जहां उन्होंने आम नागरिकों को कई कानूनी सलाह दी है जिससे दिनोंदिन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें,देखें PUBLIC APP NEWS पर SDOP राजेंद्र मंडावी की EXCLUSIVE इंटरव्यू।