युवाओं ने छपारा वैनगंगा नदी तट क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान. लोगों से की स्वच्छता बनाने की अपील. आज दिन रविवार 28 दिसंबर को युवाओं ने छपरा बैनगंगा नदी तट क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे स्वच्छता अभियान चलाया और नदी पर बने पुल और नदी के आसपास सफाई की और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है