तरैया थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव में शादी के छह माह बाद एक नवविवाहिता की हुई संदिग्ध मौत में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है।मृतक नवविवाहिता तरैया थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव निवासी मुकेश महतो की 23 वर्षीय पत्नी कविता कुमारी उर्फ काजल बताई गई। गुरुवार की शाम 4 बजें के लगभग सदर अस्पताल छपरा में पोस्टमार्टम हुआ। घटना के