अतरौली: छर्रा में टेम्पो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 65 वर्षीय महिला की मौत, दो घायल, हादसा गांव धनसारी के पास हुआ
छर्रा में टेम्पो-मोटरसाइकिल भिड़ंत, 65 वर्षीय महिला की मौतअलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के गांव धनसारी के पास शुक्रवार सुबह टेम्पो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो में सवार 65 वर्षीय जावित्री देवी (पत्नी श्योदान सिंह, निवासी नरौली, कासगंज) की मौके पर ही मौत हो गई।जावित्री देवी अपनी बेटी के घर बरौली से पुत्रवधु राधा व दो नातिय