बगोदर: बगोदर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ
बगोदर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का रविवार से शुभारंभ हो गया।जिसका शुभारंभ बगोदर विधायक नागेंद्र महतो किक मार किया।उद्घाटन मैंच घाघरा बनाम बगोदर के बीच खेला गया।जिसमें दोनों ही टीम रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय पर एक एक गोल की बराबरी पर रही। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में बगोदर की टीम ने घाघरा को दो गोल से पराजित कर दिया।