पलिया: अजीत नगर गांव में सर्प देखे जाने की सूचना पर दुधवा की ग्रीन सोल्जर टीम पहुंची, सर्प का किया रेस्क्यू
पलिया तहसील के ग्राम अजीत नगर में ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक बड़े सर्प को देखा, जिसके बाद तुरंत टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ग्रीन सोल्जर टीम की मोटिवेटर नाजरुन निशा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। सघन प्रयास और पूरी सावधानी बरतते हुए नाजरुल निशा ने सर्प को सुरक्षित तरीके से किया रेस्क्यू।