बालोद: ग्रामीण साहू समाज का बड़ा फैसला: शादियों में कपड़े और फलदान पर लगाई रोक
Balod, Balod | Jan 5, 2026 छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्रामीण साहू समाज ने सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। समाज ने शादियों से जुड़े कई खर्चीले और दिखावटी रिवाजों को खत्म करने का निर्णय किया है। अब साहू समाज में होने वाले विवाह समारोहों में न तो कपड़े दिए जाएंगे और न ही फलदान की परंपरा निभाई जाएगी।