बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विलायत कला से स्लीमनाबाद की ओर जाने वाली सड़क झरेला मोड़ पर आज शुक्रवार शाम 4:30 पर मालवाहक आटो और सवारी ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई इस घटना में मंगल नगर निवासी ऑटो चालक अभिषेक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल है जो दूसरे ऑटो में सवार थे घायलो को बड़वारा स्वास्थ्य केन्द्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।