बस्ती: सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे को लेकर पुलिस लाइन में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया ब्रीफ
Basti, Basti | Nov 16, 2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाइन्स में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर ब्रीफिंग की गई। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड एवं रूट पर सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत करने, पैदल गश्त बढ़ाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों-वाहनों की कड़ी जांच के निर्देश दिए गए।