आष्टा: आष्टा में विधायक ने अपने निवास पर जनसुनवाई की, लोगों की समस्याओं को सुना
Ashta, Sehore | Mar 27, 2025 सीहोर: जिले के आष्टा में विधायक निवास पर विधायक ने की जनसुनवाई आयोजित की। आष्टा में विधायक गोपाल सिंह ने निवास पर जनसुनवाई की, जहां विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश अमले को दिए। समस्याओं का निराकरण होने पर कई लोगों ने विधायक का आभार भी जताया।