सेड़वा: सेड़वा इलाके में दौड़ रहे ओवरलोड वाहन दे रहे हैं हादसे को न्योता
Sedwa, Barmer | Nov 16, 2025 बाड़मेर के सेड़वा इलाके में ओवरलोडिंग वाहनों का संचालन रोजाना देखने को मिल रहा है। यहां हर अलग-अलग सड़क मार्ग पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन कहीं ना कहीं हाथ से को नेता दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने रोजाना अवैध निजी वाहन एवं बसें दौड़ती हुई नजर आ रही है