मल्हारगढ़: महू-नीमच हाइवे पर पार्श्वनाथ फंटे के पास हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, जांच शुरू
महू नीमच हाइवे पर बही पार्श्वनाथ फंटे पर हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत ,दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू।महू नीमच हाइवे स्थित बही पार्श्वनाथ फंटे पर दुर्घटना में उमरिया निवासी एक युवक की मौत हो गई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना 29 नवंबर की शाम को साढ़े छह बजे बही पार्श्वनाथ फंटे पर दुर्घटना में उमरिया निवासी 27 वर्षीय पंकज पाटीदार की मौक