कोसली: कोसली के सेंट्रल बैंक में चोरी का प्रयास, जंगला काटकर घुसे चोर, गैस कटर से अलमारियां काटीं, कैश सुरक्षित
Kosli, Rewari | Dec 29, 2024 कोसली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेंध लगाकर चोरों ने गैस कटर से अलमारी को काट डाला। गनीमत यह रही कि चोर बैंक के कैश रूम तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कैश सुरक्षित बच गया। लेकिन चोर 4 बैटरी, 3 प्रिंटर व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार कोसली में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुली हुई है।