बौंली: सवाई माधोपुर में डेजर्ट सफारी व एडवेंचर पर्यटन की संभावना, जिला कलक्टर ने बौंली क्षेत्र में संभावित रूट का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर काना राम ने डीएफओ (सामाजिक वानिकी) सुनील कुमार के साथ बौंली उपखंड क्षेत्र में संभावित सफारी रूट का स्थल निरीक्षण किया। कलक्टर और डीएफओ ने अल सुबह गोल से गोठड़ा नटणी के दाता क्षेत्र तक ट्रैकिंग की और रेत के विशाल प्राकृतिक टिब्बों, जैव विविधता और वन्यजीवों के प्राकृतिक चिन्हों का अवलोकन किया। निरीक्षण दल पैदल ट्रैकिंग करते हुए बौंली किले से स्था