ताखा: ताखा क्षेत्र के मुर्चा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़ा घायल, ग्रामीणों ने कराया इलाज, हालत स्थिर
आपको बताते चले आज दिन शनिवार शान करीब 4 बजे ग्रामीणों ने बताया कि की मीडिया के द्वारा खबर चलने के बाद भी ये हालत है ग्रामीण संत कुमार, नहर सिंह और सचिन ने बताया कि बछड़े की टांग गंभीर रूप से टूटी हुई है और उसे तत्काल बेहतर उपचार तथा सुरक्षित आश्रय की आवश्यकता है। उन्होंने पशुपालन विभाग से मांग की है कि घायल बछड़े का समुचित इलाज कराया जाए और उसे सुरक्षित रखे