फरीदपुर: बरेली: प्यार की शादी पर बवाल, पिता ने दामाद पर केस ठोका, बेटी ने कहा- मैं बालिग हूं, पति और ससुराल को खतरा
लड़की ने अपनी मर्जी से की शादी लड़की के घर वालों ने लड़के पर लिखवाया मुकदमा लड़की ने कहा अपनी मर्जी से आई हूं लिया है अपनी मर्जी से खुद जिंदगी का फैसला मायके वाले लग रहे हैं झूठे आरोप लड़की ने पति और ससुराल पक्ष को बताया मायके वालों से जान का खतरा मिल रही है पति को जान से मारने की धमकियां पूरे मामले की एसएसपी बरेली से की शिकायत कार्रवाई की मांग।