हाथी ने गोपलो में बाउंड्री वॉल तोडी, फसलें रौंदी, क्षेत्र में फिर लौटा गजराज का खौफ। क्षेत्र में हाथी के आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब तीन महीने की शांति के बाद एक बार फिर गजराज ने दारू के गोपलो गांव में दस्तक दी। हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। हाथी ने गांव में घंटों उत्पात मचाया, जिससे कि काफी नुकसान हुआ है।