एमसीबी जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लामीगोड़ा में बुधवार सुबह चाय बनाने की बात पर शुरू हुआ मामूली विवाद एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। 10 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपी अर्जुन सिंह (34) ने गुस्से में आकर अपनी मां शांति बाई (65) पर घर में रखी लोहे की फरसी से कई बार प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट परिजनों द्वारा तुरंत.....