लालगंज के मड़वा नेवादा गांव निवासिनी एक युवक अपनी मां व पुत्री को ककरद गांव से बाइक पर बैठाकर अपने घर आ रहा था कि बीते रविवार की रात अमोई गांव के पास ऑटो के टक्कर से तीनों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजा। उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में 70वर्षीया केसरी देवी की सोमवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे मौत हो गई।