डूंगरपुर: सिंदड़ी खेरवाड़ा, पगारा, खेड़ा कच्छवासा, रघुनाथपुरा, देवसोमनाथ एवं ओड़वाड़िया में कृषि संकल्प अभियान का हुआ शुभारंभ
जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आगाज गुरुवार से हुआ। जिले के ग्राम पंचायत सिंदड़ी खेरवाड़ा, पगारा, खेड़ा कच्छवासा, रघुनाथपुरा, देवसोमनाथ एवं ओड़वाड़िया में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इन शिविरों का आयोजन हुआ।