पाटी: परिवार एजुकेशन सोसायटी ने पाटी ब्लॉक के 48 गांवों में गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए 2 हजार कंबल बांटे
Pati, Barwani | Nov 23, 2025 शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण के लिए क्षेत्र में 2022 से कार्य कर रही परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवारों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए गर्म कंबल वितरित कर रही हैं। संस्था पाटी ब्लॉक के 48 गांवों में 2 हजार कंबल वितरण किए। संस्था के जिला एंकर सुरेश कुमार परस्ते ने बताया कि इस कार्य मेंलगातार सहयोग मिला रहा है।